Friday, 19 August 2016



आज अजय ६० वर्ष के हो गये ! कभी जन्माष्टमी से पहले कभी बाद  में  शिफ्ट होता था तुम्हारा जन्मदिन , और फिर सितम्बर में दोनों बच्चों का --भादों  से अश्विन हमारे  घर  में  त्यौहार  ही त्यौहार  बसते थे !क्या  हुआ जो तुम  मेरे पास नहीं हो  तो ,कान्हा भी तो मेरे मन में ही हैं न ,और मैं तो तुम्हारी टाइमलाइन को ही संभाल रही हूँ '' बच्चों के आग्रह पे'' ; शून्य में होने पे भी इस जगह पे आती ही हूँ ,यहां तुम्हारा नाम जुड़ा है न । तुम हो हमारे साथ अजय ;आज भी कल भी हमेशा , मन के झरोंखों से झांकते ,हर सुख में खिलखिलाते हर दुःख में गले लगाते हुये। देख तो पाते हो तुम हमें ऊपर से ,बस हम ही ढूंढते रह जाते है तुम्हें।श्रधान्जली अजय ! जन्मदिन की बधाई ! तुम तो कान्हा के पास चले गये मेरी भी अर्जी आई है उसे भी देख लेना ---
( हर क्षण सपना ;सपने में बस तुम )
***************************************
सपनों के उपवन में जब भी तुमसे मिलती हूँ ,
किसलय के अधरों की आभा सी बन खिलती हूँ .
सपनो के मनहर झुरमुट ,सघन वन ये मानस मेरा,
यादों के ढहते पर्वत , नयनों से झरते झरने।
मैं जीवन से हार रही या मन निर्मल होना चाहे ,
आत्म हवन अविरल अकम्पित ,
श्रृंगार शून्य तन ,दुःख व्रती मन।
पर ,नहीं हारती ;सूने पथ की राही हूँ ,
मैं रोती नहीं !वारती -मानस मोती हूँ। ----ये पिछले वर्ष के उदगार हैं --आज भी कुछ लिखा तुम्हें अर्पण ----
<><><> मैं चिर चंचल ,विह्वल ,विरल ,
अचल ,अविचल ,अंजस , अनूक
क्रूर नियति के लेखों का फल
करुणा संवृत ,संध्या की सखि ;
मैं अनित्य , अव्यय अशेष
उषा निशा की मिलन स्थली
करुणा संवृत -संध्या की सखि
नियति के हाथो से फिसली ;
तोड़ क्षितज सीमांत बंधन
वो बवंडर आँधियों का ,
ले चला था , सब कुछ उड़ा के
हूँ उसी की धूलि का कण ;
उड़ रही नभ में धरा से !
नियति क्या औ ठौर क्या है ?
व्यथित मैं ,पर सहज भी हूँ
धूलि का फिर मोल क्या हो !
तम को जलाने -दृग दीप खोलूं
मोम की मैं करुण बाती
स्वर्ण सी ज्योती बिखेरूं
विश्वास की अनमोल थाती ;
मेघ के भीतर घटा बन
आज मैं फिर झर चली रे !
चाँद का टीका सजाये
आज फिर मैं मानिनी रे !
हवन यादों का पुनश्च:
अश्रु के स्नेह से है
औ उठा जो धूम अंबर
मधु कामना वो जन्म की है
श्रधान्जलि मम हृदय की है।। -आभा।।   ..... ..... .... तिथि  के  अनुसार  अजय का  जन्म हड़तालिका तीज  को  होता  है ,हमारे  गढ़वाल  में  करवाचौथ  जैसी  ही  मान्यता  है  हड़तालिका  की।  निर्जल व्रत  होता  है  पर  सीधी -साधी संस्कारी  गढ़वाली  महिलायें  सजना सँवरना  और  दिखावा  नही  जानती  थीं पहले [अब  तो बाजार  की  दस्तक  हर  घर  में है ] बहुत  कठिन होता  है  हड़तालिका का  व्रत , मैंने  भी  सारे  व्रत किये हड़तालिका ,करवाचौथ ,वटसावित्री ,सोमवार ,गौरातीज  ---पर  जिसकी  जितनी  साँसें  होती  है  उसे  ये  व्रत  नही  बढा  सकते  ,न  ही  कोई  चमत्कार  होता  है  ---हाँ  ये  व्रत आपको आत्मबल  देते  है ये मेरा मानना  है  --बाकी  तो जीवन  पानी  में लिखी लिखाई  ही  है ,कब लहर  आके  मिटा दे ये संयोग है  ---------------