- मेरे घरके बागीचे में काम करने एक मजदूर आता था ,नाम था जनेश्वर . गाँव का आदमी ,कमाई का जरिया केवल मजदूरी ,कभी काम मिलगया कभी नहीं मिला .बहुत ही मेहनती जिम्मेदार ,और समय से पहले कभी नहीं जाता था .
इधर कुछ दिनों से वो रोज जल्दी घर जाने लगा ,जब अक्सर ऐसा होने लगा तो मैंने पूछा , बोला ,2 महीने बाद पंचायत चुनाव हैं ,मैंने कहा चुनाव से तुम्हारा क्या मतलब? क्या किसी का प्रचार कर रहे हो? तो जो वार्तालाप हुआ वो चुनाव की आर्थिकी समझने के लिए काफी है ---वोट कैसे लिए जाते है ------------------------------------------------------------ --
मैं ----------------तुम क्यूँ रोज जल्दी जाते हो तुम्हारा चुनाव से क्या मतलब ?
जनेश्वर ----------एंटीजी, [आंटी जी ] गाँव में जितने भी लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो सब रात को पार्टी देते हैं .
मैं -----------------तो इससे तुम्हें क्या ,किसी एक की पार्टी में पहुँच के खाना खा लेना ,मजदूरी का क्यूँ नुकसान करते हो .
जने----------------जल्दी जाऊँगा तो एक से अधिक पार्टी में जाने का समय होगा ,
मैं ------------------ तू तो कमजोर सा है ,कितना खायेगा ,बच्चे भी छोटे हैं ?
जने ----------------एंटी जी, हर आदमी चिकन देता है ,एक जगह खाते हैं और बाकी से ले आते हैं ,दूसरे दिन के नाश्ते और
दोपहर के खाने का काम होजाता है .
मैं -----------------तो आज -कल रोज चिकन तेरी तो मौज आगई .
जने ---------------एंटीजी , दारू भी देते हैं .
मैं -----------------तू तो पीता नहीं है फिर दारु का क्या करेगा, देख बेटे तेरे बच्चे छोटे हैं, कहीं-- मुफ्त की समझ के लत मत
. लगा लेना ,[ बड़े होने के नाते हम सो काल्ड बुद्धि जीवी नैतिकता जरुर सिखाते हैं ]
जने ---------------नहीं -नहीं एंटी ,मैं तो अद्धा और पव्वा ले के रख लेता हूँ ,मेरे घर में खूब जमा हो गये हैं .
मैं -----------------तो तू क्या करेगा घर में जमा करके .
जने ,-------------एंटी ,कुछ तो बेच दूंगा , बरसात से पहले अपने बरामदे की छत और रसोई का फर्श डलवाना है ,मेरा
बहनोई है मिस्त्री ,वो बिना पैसे के काम तो करेगा नहीं तो एक हफ्ते के काम के हिसाब से उसके लिए
बोतल रख दूंगा ,मेरा काम मुफ्त में हो जाएगा ,,,सुना है कुछ लोग रूपये भी बाँट रहे हैं ,मैं देर से गया तो
नुकसान हो जाएगा .
मैं ----------------- फिर तुम वोट किसे दोगे ?
जने -----------------देखो एंटी ,जिस बेचारे ने सबसे ज्यादा खर्च किया है ,उसी को तो वोट मिलना चाहिए न ,अपनी अंटी से
पैसा निकालना आसान होता है क्या .आप ही बताओ ???
मैं निरुत्तर हो जाती हूँ .एक गरीब आदमी कुछ दिनों के लिए वी आइ पी बन जता है .भूखे पेट को क्या नैतिक शिक्षा दूँ !और
दूँ भी तो क्या वो मानेगा ?.यहाँ तो करोड़ों के मालिक होने के बाद भी देश को लूट रहे हैं लोग .हमारे देश की आधी से अधिक
जनता कमोबेश इन्ही लोगों जैसी है ,उन्हें कच्चे लालच में भ्रमित करना क्या मुश्किल है .फिर यदि एक छोटे से पंचायत चुनाव में ये हाल है ,बड़े चुनावों में क्या -क्या नहीं होता होगा .शायद ! यही कारण है की कोई भी सरकार समाज को शिक्षित करने में दिलचस्पी नहीं लेती है .......
Tuesday, 26 February 2013
Wednesday, 13 February 2013
बसंत पंचमी बसंत के आने का आगाज ,दूर तक फैले सरसों के खेतों की मादकता में बहता मन ,मंजरी से लदे आम के वृक्ष ,और चहुँ और फैली मंजरी की मादक सुगंध ,नीम क्र वृक्ष पर छोटे -छोटे सितारों से उग आये असंख्यों धवल पुष्प ,अमरुद ,सेब ,खुबानी ,बादाम,की सफ़ेद, गुलाबी फूलों से लदी डालियाँ ,सुदूर तक फैली हरियाली ,आम पे कूकती कोयल ,शहतूत के पेड़ पर नई कोमल -कोपलों को खाते खंजन पक्षी ,पारिजात के श्वेत-नारंगी फूलों की चादर जो सुबह सवेरे आगन में बिछी हुई मिलती है ,चमेली और रातकीरानी से मह- मह -महकता घर आंगन ,कचनार पे लदे गुलाबी फूल और कलियाँ ,लाल ,पीले कनेर के दमकते वृक्ष ,वसंत -मालती और बेला की फूलों से लदी लताओं से महकता बाग़ ,लीची के बौर ,बेलके वृक्ष के नवीन कोमल पत्ते ,पीपल ,जामुन ,आंवला ,हरितिका ,बहेड़ा ,रुद्राक्ष सभी पे नव- नवीन हरी कोंपलें ,नींबू के फूलों की महक ,तेजपात और अशोक के वृक्षों के लाल हरे कोंपल ,बांस के झुरमुट साथ में छोटी -2 क्यारियों में फ्लोक्स ,पोपी .डहेलिया गेंदा गुलाब और तरह -2 के रंग बिरंगे पुष्प ,स्वीट पी की झालरें ,गुलमोहर अमलतास ,घर क्या था छोटा सा जंगल ही था जिसमे हमने हर वृक्ष को अपने हाथों से लगाया था ,तितलियाँ भँवरे ,मधुमक्खियाँ ,कई तरह के पक्षी यों को घोंसला बनाते देखना ,तोतों ka भांग का बीज खाकर-नाचना ,,,सही में होता था बसंत का आगाज .आज भी बसंत की वे यादें रोमांचित कर देती हैं ,बच्चों की तरह हर फूल और कली को देख कर हम खुश हो जाते थे .अब कंक्रीट के इस जंगल में अपनी बालकनी के चार बिरवों में ही मैं बसंत ढूँढती हूँ .
यही है जिंदगी ...कवियों ने बसंत को ऋतुओं का राजा ,और कामदेव का सखा का सम्मान दिया है .
बसंत में हर सुमन में होता है संकेत प्रकृति की चेतनता का ,, मिलन और वियोग को उद्दीप्त करने के लिए कवियों ने बसंत का ही सहारा लिया है .सत्य है दिग दिगंत में दीप्ती व्याप्त हो जाती है वसंत के आते ही .
शरद में अलसाई प्रकृति मा नो अंगड़ाई लेकर उठ खड़ी होती है ,नवीन चेतना के साथ ,असल में प्रकृति मनुष्य को संकेत देती है संकेत देती है चेतनता का ...बसंत तो अनादि - काल से ही वसंतोत्सव की मादकता लिए महका किया है ,ये नव चेतना की ऋतू है ,इस ऋतु में ,सुबह की सैर ,प्राणायाम ,हल्का फुलका व्यायाम ,और सही आहार मानव को वर्ष -भर निरोगी रखता है बसंत पंचमी , आह्लाद की ऋतु का आगाज है तो समाज में फैले कोहरे को मिटाने के लिए बुद्धि ,विद्या की देवी ----माँ सरस्वती की अराधना का दिवस भी है माँ की अराधना हमारे जीवन में ,समाज में ,फैले अंधकार को ,कुहासे को दूर करके ,हमारे और राष्ट्र के जीवन को उपयोगी और मधुर बनाए यही मेरी शुभेच्छा है आप सब को बसंत -पंचमी की शुभ- कामनाएं ..........
वर दे वीणा वादिनी वर दे !
प्रिय स्वन्त्र रव ,अमृत मन्त्र नव ,
भारत में भर दे ,वर दे ------------!
काट अंध उर के बंधन स्तर ,
बहा जननी !ज्योतिर्मय निर्झर ,
कलुष -भेद तम हर ,प्रकाश भर ,
जग -मग -जग कर दे .
वर दे ------------------!
नव गति, नव लय,ताल छंद नव ,
नवल कंठ ,नव् जलद मंद्र नव .
नव नभ के नव विहग वृन्द को
नव पर नव सुर दे वर दे वीणा वादिनी वर दे ,.......वसंत पंचमी हम सब के जीवन में वसंत का आगाज हो .................आभा .............................
Tuesday, 5 February 2013
बादल से जुडी तेरी यादे
बादल नहीं ये आसमां पर,ये मेरे सपने हैं अपने ,
आज भू पर बरसते हैं !...
गर्जन जो है ये आसमां पर ,सपनों का मेरे बांकपन है ,
कह रहे हैं कहानी ,मन की मेरे अपनी धुनक में ,
और बिजली की चमक ये ,तड़प है तुझ से मिलन की
आज न रोको मुझे तुम ,मै चली हूँ देश तेरे .
लड़ियाँ जो बूंदों की बनी हैं ,हार मेरे आंसुओं का ,
भीगती हूँ मैं भी इसमें ,भीगता है तू भी इसमें ,
अहसास ये जो सर्द सा है ,छू रही हूँ ख़त मैं! जो तूने, लिखे थे ,
आज बा दल ये जो छाये आसमां पर ,
ये मेरे सपने ,मेरी आँखों से निकल कर ,
उमड़ -घुमड़ नाजो-अदा से बरसते हैं देश तेरे ...
.......................आभा .....................................
Subscribe to:
Posts (Atom)