दुःख सुख का ताना बाना जीवन का
******************************
फूलों संग काँटों से परिचय
उपवन में यूँ ही हो जाता
खिलना झड़ना रीत जगत की
दुःख दर्द ; विरह-मिलन संग आता
ये क्षर की उत्सव बेला है
-क्यूँ ?
खिलने पे झरजाने का भय !
पात झरा - कोंपल आई
झरा सुमन मधु ऋतू लहराई
संध्या है आरती स्वयं की
आत्म -हवन !
******************************
फूलों संग काँटों से परिचय
उपवन में यूँ ही हो जाता
खिलना झड़ना रीत जगत की
दुःख दर्द ; विरह-मिलन संग आता
ये क्षर की उत्सव बेला है
-क्यूँ ?
खिलने पे झरजाने का भय !
पात झरा - कोंपल आई
झरा सुमन मधु ऋतू लहराई
संध्या है आरती स्वयं की
आत्म -हवन !
समिधा भी मैं ही
स्नेह के दीपक में बाती
निज नाम की मैंने जला दी
संकल्प यदि निज आहुति का -
हर सांस में लपटें उठेंगी
कंटकों को रख हृदय में
क्षार को मधु रूप देंगी
धूम्र बन लहरा उठूँ ,
स्नेह के दीपक में बाती
निज नाम की मैंने जला दी
संकल्प यदि निज आहुति का -
हर सांस में लपटें उठेंगी
कंटकों को रख हृदय में
क्षार को मधु रूप देंगी
धूम्र बन लहरा उठूँ ,
औ ----
-सुरभितमलय सी मुस्कुराऊँ
हवि बन माथे लगे जो
राख से भस्मी बनूँ मैं
आज क्षर - उत्सव मनाऊं
रीत जब ये ही जगत की
अक्षर-अक्षर बिखर जाऊँ।
क्षर का उत्सव मैं मनाऊं ,।।आभा।।।
हवि बन माथे लगे जो
राख से भस्मी बनूँ मैं
आज क्षर - उत्सव मनाऊं
रीत जब ये ही जगत की
अक्षर-अक्षर बिखर जाऊँ।
क्षर का उत्सव मैं मनाऊं ,।।आभा।।।
No comments:
Post a Comment