Thursday, 25 February 2021

   


बैठे -ठाले

++++++++
====
अंतर्मन में प्रीति का दाग
बस यही तो चाहत अपनी !
कुछ दाग अच्छे होते हैं
न धुलते न धोने की इच्छा !
गुजरते लम्हों संग-
वेदना की गर्म स्याही
भाप बन उठ- इठलाती -
मन नभ को छलकाती,
आर्त दृगों की दवात में डुबा
पसीजते प्राणो की कूची को-
उकेर देती है
इंद्रधनुषी रंगों की--
बाटिक पेंटिंग,
मन के कोरे कैनवास में ;
पगला मन उतर आता है, पलकों में !
प्रीति सुनाती हुई ,पतंगे की कहानी-
कहती है ;
सुकमार हैं पलकें तुम्हारी ,
मन का भार न सह पायेंगी;
इस चिलमन को बंद कर लो.
मन में पड़े रंगबिरंगे-
बाटिक से दाग
बतकहियाँ ना बनें !
कुछ दाग मन के लिए ही होते हैं ! ।।आभा।
=

1 comment:

  1. Best Casinos & Slot Games Near me - Mapyro
    Where to 거제 출장안마 find Casino in Marrero, CA 보령 출장안마 · Lucky Creek 밀양 출장샵 Casino Resort. · 안양 출장샵 CasaStar Resort. CasaStar Resort is a resort 전주 출장샵 destination located in Marrero, CA. · Hollywood Casino at Charles Town

    ReplyDelete