{ श्रधान्जली अजय
वह मेरा छोटा सा संसार ,आंगन में मेरे हरसिंगार .
झर-झर ,झरते कुसुम हजार ,अमृत रस निर्झर सौरभ बयार .
नित्य रात्री हरसिंगार तले ,मोहन !राधे -गोपिन संग रास रचाने आते हैं ,
पारिजात !यह पुष्प स्वर्ग का कान्हा ही वसुधा में लाये थे .
दिवस का अवसान स्वर्णिम ,उतर आताआंगन में मेरे
नव मधु का फूलों का सौरभ भर भर चहुँ दिश में जाता तब ,
प्रीति पाश में बंधे मोहन नित !राधा संग रास रचाने जब आते
छोटे -छोटे धवल -बसंती कुसुमों की चादर बिछाता ,
आंगन में मेरे यह हरसिंगार
वह मेरा छोटा सा संसार ,आंगन में मेरे हरसिंगार .
झर-झर ,झरते कुसुम हजार ,अमृत रस निर्झर सौरभ बयार .
नित्य रात्री हरसिंगार तले ,मोहन !राधे -गोपिन संग रास रचाने आते हैं ,
पारिजात !यह पुष्प स्वर्ग का कान्हा ही वसुधा में लाये थे .
दिवस का अवसान स्वर्णिम ,उतर आताआंगन में मेरे
नव मधु का फूलों का सौरभ भर भर चहुँ दिश में जाता तब ,
प्रीति पाश में बंधे मोहन नित !राधा संग रास रचाने जब आते
छोटे -छोटे धवल -बसंती कुसुमों की चादर बिछाता ,
आंगन में मेरे यह हरसिंगार
No comments:
Post a Comment