Sunday, 14 February 2016

                                  प्रीत की रीत 
        सुनो ,पता है मुझे  ;
मेरी आवाजें भी नही पहुंचती हैं तुम तक !
अहसास तुम क्या समझोगे ?
पर --
इन लौट आये खतों का 
'मोल ' चुका के ,
इन्हें पाया है मैंने -
कभी थे तुम मेरे -
जीने को ये अहसास ही काफी है --
कोशिस करोगे तो सुन पाओगे ,तुम भी। आभा। 

No comments:

Post a Comment