जीवेत शरद शतम , जन्मदिन की अनेकों शुभकामनायें मोदीजी। कान्हा आपको शुभस्वास्थ्य दें और शक्तिशाली करें। एक ही जयचन्द और एक ही मानसिंह नही अब तो हजारों की तादात में हैं कुचक्री और साथ में ही पूर्वाग्रहीऔर आस्तीन के सांप भी --कान्हां आपको इनके षडयन्त्रों से बचाये और इनका सामना करने की शक्ति दें।
देश आपकी ओर निहार रहा है ,आगे बढ़ने को उद्द्यत नौजवान का भरोसा हैं आप ,भ्रष्टाचार और लूट-खसोट से कराहती माँ भारती हर स्तर पे व्यवस्था परिवर्तन की बाटजोह रही है। आपके नेतृत्व में माँ भारती का पुनःसंस्थापन हो इसी इच्छा आकांक्षा के साथ एक बार पुनः जन्मदिन की शुभकामनायें सभी परिवारजनों और बन्धु-बांधवों की ओर से।। आभा ॥
देश आपकी ओर निहार रहा है ,आगे बढ़ने को उद्द्यत नौजवान का भरोसा हैं आप ,भ्रष्टाचार और लूट-खसोट से कराहती माँ भारती हर स्तर पे व्यवस्था परिवर्तन की बाटजोह रही है। आपके नेतृत्व में माँ भारती का पुनःसंस्थापन हो इसी इच्छा आकांक्षा के साथ एक बार पुनः जन्मदिन की शुभकामनायें सभी परिवारजनों और बन्धु-बांधवों की ओर से।। आभा ॥
No comments:
Post a Comment