Saturday, 24 February 2018

 गूगल -बाबा -
============
गूगल बाबा ,गूगल बाबा ,
मुझको बना दिया है आभा 
नेट में ढूंढो मेरा नाम ,
एक क्लिक से होगा काम ,
गली गाँव शहर देश क्या 
दुनिया भर के नामों में 
तुम पहचाने जाओगे यदि 
गूगल पर आ जाओगे ,
फेसबुक ,बलॉगर ट्वीटर 
बहुत सारे पोर्टल यहां पर 
याहू भी कर सकते हो 
इंस्टाग्राम है मस्त यहां 
मन की बात करो ट्विटर पे 
गरियाओ हल्के हो जाओ 
ब्लागर में जाकर तुम 
किस्से कहानी कह आओ। 
कितना अच्छा लगता है 
सुंदर सपना लगता है 
दुनिया में कोई भी -
मुझसे अब मिल सकता है 
अरबों- खरबों की भीड़ में 
मेरा अलग वजूद यहां 
नाम मेरा तुम टाइप करो 
एक क्लिक में मुझसे मिल लो 
ऑन लाइन आ जाओ सब 
इस आकाश पे टिमटिमाओं सब। 
गूगल अर्थ पे जाओ तुम 
गाँव गली भी मिल जायेगी 
और जरा सी सर्च करो 
अंगने में माँ ,
खेतों में बापू दिख जायेगा। 
एक क्लिक की बात है प्यारे 
भीड़ में अलग नजर आओगे 
आओ ऑन लाइन हो जाएँ ,
पढ़े पढायें देश बनाएं 
एक क्लिक में हो शॉपिंग 
एक क्लिक में सारे काम 
प्रदूषण भी होगा कम 
ईधन भी बच जायेगा 
समय अलग बचेगा जो 
काम हमारे आएगा -----आभा --

No comments:

Post a Comment